मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड के जीवछपुर ग्राम पंचायत स्थित स्वर्गीय डॉ. योगेन्द्र प्रसाद यादव के आवासीय परिसर में, इंजीनियर प्रणव प्रकाश अध्यक्षता में “महिला संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची।
कार्यक्रम में पार्टी के विचारों और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा लिए गए संकल्पों को बताया। खासतौर पर माय-बहिन मान योजना चर्चा के केंद्र में रहा एवं उससे होने वाले फायदे पर कार्यक्रम में आई महिलाओं ने भी जमकर अपनी-अपनी बातें रखीं।
इंजीनियर प्रणव प्रकाश ने कहा कि हजारों की संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को एतिहासिक व अभूतपूर्व बनाने के लिए सभी माताओं, बहनों सहित राजद के समर्पित कार्यकर्ताओं को नमन करते हैं। इस बार हर हाल में राज्य की बागडोर तेजस्वी यादव के हाथ में सौंपना है जिससे बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ सके.
राजद की ओर से “महिला संवाद” कार्यक्रम का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 23, 2025
Rating:

No comments: