|समीक्षा यदुवंशी|22 अगस्त 2014|
बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के स्नातक तृतीय
खंड 2014 की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है. अब ग्रेजुएशन थर्ड
पार्ट के फॉर्म बिना विलम्ब शुल्क के 29 अगस्त तक और विलम्ब शुल्क के साथ 08
सितम्बर तक भरे जायेंगे.
दूसरी
ओर विश्वविद्यालय ने बी.एड. की 23 और 25 अगस्त को होने वाली परीक्षा को अभी अगली
तिथि की घोषणा होने तक स्थगित कर दी है. यह परीक्षा आगामी 24 अगस्त को होने वाली
संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा होने के कारण स्थगित की गई है. इन परीक्षाओं की अगली
तिथि जल्द ही प्रकाशित कर दिया जाएगा.
यह
जानकारी परीक्षा नियंत्रक डा० नवीन कुमार के द्वारा दी गई.
एक्जाम अलर्ट: स्नातक पार्ट III के फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी और बीएड की परीक्षा स्थगित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 22, 2014
Rating:
No comments: