प्रथम बिहार सीनियर दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन सहरसा में

|मुरारी कुमार सिंह|24 मई 2014|
बिहार राज्य एथलेटिक्स पटना के तत्वाधान में सहरसा जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा सहरसा स्टेडियम में प्रथम बिहार सीनियर दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन कोशी प्रमंडल सहरसा के आयुक्त उपेन्द्र कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन कर तथा मशाल जलाकर किया गया.
      मौके पर श्री कुमार ने कहा कि शारीरिक रूप से स्वस्थ तथा मानसिक रूप से तैयार रहने के लिए एथलीट बनना आवश्यक ही नहीं अनिवार्य भी है. उन्होंने कहा कि पुराने जमाने से ही एथलीट की एक अलग पहचान रही है.
      उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सहरसा के जिलाधिकारी शशिभूषन कुमार ने कहा कि राज्य से आये खिलाड़ियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए वे तैयार हैं. बिहार राज्य एथलेटिक्स संघ के सचिव अरूण कुमार ओझा ने कहा कि हमारी नजर 2020 के टोकियो ओलम्पिक में बिहार के खिलाड़ियों की जगह सुनिश्चित हो, उसपर है. सहरसा में हो रहे बिहार सीनियर दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 30 जिले के 400 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.
      एथलेटिक्स के परिणाम में 1500 मीटर पुरुष संवर्ग में शेखपुरा के राम जनम कुमार, 1500 महिला संवर्ग में मधेपुरा की शिरोमणि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी तरह गोला फेंक में पटना के अभिषेक, महिला गोला फेंक में पूर्वी चम्पारण की निशा, लंबी कूद में वैशाली के अजीत, महिला संवर्ग में मोतिहारी की पुष्पांजलि को प्रथम स्थान मिला.
      कार्यक्रम का संचालन मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव अरूण कुमार ने किया.
प्रथम बिहार सीनियर दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन सहरसा में प्रथम बिहार सीनियर दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन सहरसा में Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 24, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.