|मुरारी कुमार सिंह|24 मई 2014|
जिले के मुरलीगंज थानाक्षेत्र में कोयलापट्टी में
ऑटो की ठोकर से एक वृद्ध की मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार
कोल्हाईपट्टी पंचायत के डुमरिया गाँव में बजरंग बली मंदिर के निकट सज्जन यादव नाम
के वृद्ध की मौत उस समय हो गई जब वह पैदल दूध बेचने जा रहा था. उसी समय सामने से आ
रहे एक ऑटो ने एक दूसरी मोटरसायकिल को बचाने में सज्जन यादव को अपने चपेट में ले
लिया. सज्जन यादव मौके पर ही बेहोश हो गए. ग्रामीणों ने उन्हें उठाकर पीएचसी
मुरलीगंज लाया पर नाजुक स्थिति देखकर वहाँ से रेफर के बाद सज्जन को मधेपुरा लाया
गया, जहाँ उसकी मौत हो गई. सज्जन यादव की उम्र 70 साल के आसपास बताई गई.
ऑटो चालक दिलदार आलम को ऑटो समेत
लोगों ने पकड़ लिया. ऑटो बिना नंबर की थी.
दूध बेचने जाते समय ऑटो की ठोकर से वृद्ध की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 24, 2014
Rating:

No comments: