मत्स्यजीवी चुनाव 2012 चौसा के लिए है महत्वपूर्ण

आरिफ आलम/21  मई २०१२
चौसा प्रखंड में मत्स्यजीवी सहयोग समिति के तीन तरह के पदों के लिए कल होने वाले चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो चुकी है.कुल तीन पदों के लिए पिछले 12 मई को हुए नामांकन में सबसे महत्वपूर्ण अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.मंत्री सचिव पद के लिए भी चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है वहीं 11 सदस्यों के चुनाव के लिए कुल 16 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
     चौसा प्रखंड के इस महत्वपूर्ण चुनाव के लिए कुल दो बूथ बनाये गए हैं.पहला प्रखंड सभागार में तथा दूसरा चौसा पूर्वी के पंचायत भवन में.इस चुनाव के लिए कुल मतदाताओं की संख्यां 1294 है.22 मई को होने वाले वोटिंग के लिए मतगणना का काम 23 मई को प्रखंड सभागार में होना है.प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी बीडीओ संजय कुमार को बनाया गया है.उप प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी मशीर आलम सिद्दीकी ने बताया कि मतगणना की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
मत्स्यजीवी चुनाव 2012 चौसा के लिए है महत्वपूर्ण मत्स्यजीवी चुनाव 2012 चौसा के लिए है महत्वपूर्ण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 21, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.