राकेश सिंह/21 मई 2012
नगर परिषद् मधेपुरा के परिणाम के बाद मधेपुरा नगर परिषद् के सभी नवचयनित वार्ड पार्षद मतगणना केन्द्र प्रमाणपत्र लेने पहुंचे.पहुँच रहे लगभग सबों के चेहरे अबीर-गुलाल से रंगे थे.जाहिर सी बात थी जीत की खुशी में समर्थकों ने अपने नेता के साथ खुशियाँ बांटी थी.कुछ के चेहरे इतने रंगे कि गौर करने पर ही इन्हें पहचाना जा सकता था.मालूम हो कि मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र का वार्ड नं.20 का संघर्ष इस बार विजय हासिल की प्रत्याशी अनीता श्रीवास्तव के लिए कुछ कड़वे अनुभव लेकर भी आया था.आरोप था कि विरोधियों ने कुछ गैर-कानूनी हरकतें भी करवाई थी.शायद ये भी एक वजह रही होगी कि जीत के बाद समर्थक अत्यधिक खुश थे.
मतगणना केन्द्र पर भी प्रमाणपत्र लेने जब वार्ड पार्षद अनीता श्रीवास्तव पहुंची तो एक बार उन्हें पहचानना मुश्किल सा हो गया.फूल और मालाओं से लदी अनीता श्रीवास्तव बहुत खुश नजर आ रही थी.पर जब लोगों का ध्यान एक माला पर पड़ा तो सभी चौंक गए.समर्थकों ने उन्हें एक रूपये की माला भी पहना दी थी.सबों के कहने पर माला उतार दिया गया और जब मधेपुरा टाइम्स ने उनसे विरोधियों की हरकतों के बारे में पूछा तो उन्होंने कोई टिप्पणी करना उचित नहीं समझा, बस इतना कहा-“उन्हें जनता ने जवाब दे दिया है.”
जब नोटों की माला पहन प्रमाणपत्र लेने पहुंची वार्ड पार्षद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 21, 2012
Rating:
No comments: