दिल्ली ब्लास्ट के विरोध में मधेपुरा में अधिवक्ताओं ने रोका काम

राकेश सिंह/०८ सितम्बर २०११
दिल्ली हाई कोर्ट में बम फटने की गूँज मधेपुरा में भी सुनाई पड़ने लगी है.लोगों में जहाँ आतंकवादियों का विरोध और सरकार की ढुलमुल नीति के प्रति आक्रोश के स्वर सुनाई दे रहे हैं,वहीं जिला अधिवक्ता संघ मधेपुरा के अधिवक्ताओं ने इस घटना का विरोध आज से दो दिनों के कामकाज बंद करने का निर्णय लिया है.न्यायालय में आज इसके पहले दिन अधिवक्ताओं ने अपने को न्यायालय के कामकाज से अलग रखा.अधिवक्ता संघ की ओर से इसकी सूचना न्यायालय प्रशासन को भी दे दी गयी.जिला अधिवक्ता संघ के सचिव श्री जवाहर झा ने बताया
कि व्यवहार न्यायालय के सारे अधिवक्ता एकजुट होकर दिल्ली हाई कोर्ट में आतंकवादियों के द्वारा किये गए कुकृत्य की भर्त्सना करते हैं और हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आगे रहने का प्रण करते हैं.मधेपुरा के अधिवक्ताओं ने सरकार से यह आग्रह किया कि वे आतंकवाद के खिलाफ सख्त रवैया अपनावें.साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की कि वे देश भर के सभी न्यायलय परिसर और वकालतखाना परिसर की समुचित सुरक्षा का आश्वासन दें.इन परिसरों में सीसी टीवी,मेटल डिटेक्टर लगाने के अलावे वाहनों की जांच व रखरखाव की समुचित व्यवस्था की भी मांग अधिवक्ताओं ने की.
    अधिवक्ताओं ने बम ब्लास्ट में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और मृतकों के लिए दो मिनट का मौन भी रखा.
दिल्ली ब्लास्ट के विरोध में मधेपुरा में अधिवक्ताओं ने रोका काम दिल्ली ब्लास्ट के विरोध में मधेपुरा में अधिवक्ताओं ने रोका काम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 08, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.