रूद्र ना० यादव/०९ सितम्बर २०११
मधेपुरा शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं ने लोगों की रातें हराम कर दी है.पूरे शहर के विभिन्न मुहल्ले चोरों के सॉफ्ट टारगेट में हैं.इनमे सबसे ज्यादा चोरी गुलजारबाग वार्ड में नए बसे मुहल्ले ग्रीन पार्क में हो रहे हैं.उसके बाद शास्त्रीनगर,स्टेशन के इलाके व कॉलेज चौक के मुहल्ले में चोर हाथ साफ़ करने में कामयाब हो रहे हैं.ग्रीन पार्क के शिक्षक संजय प्रताप जिनके घर से गहने सहित अन्य सामान जिसकी कीमत करीब एक लाख रूपये थी,का मानना है कि पुलिस की कोई गश्ती इन मुहल्लों में नहीं होती
है.सूत्रों का मानना है कि मधेपुरा में हाल के दिनों में पुलिस की ढिलाई से चोर सक्रिय हो गए हैं.चूंकि चोरी की घटना के बाद भी पुलिस अभी सिर्फ खानापूर्ति करने में ही लगी रहती है,जिससे चोरी और चोरों का मनोबल चरम पर है.
है.सूत्रों का मानना है कि मधेपुरा में हाल के दिनों में पुलिस की ढिलाई से चोर सक्रिय हो गए हैं.चूंकि चोरी की घटना के बाद भी पुलिस अभी सिर्फ खानापूर्ति करने में ही लगी रहती है,जिससे चोरी और चोरों का मनोबल चरम पर है.
दूसरी तरफ मधेपुरा के एसपी गोपाल प्रसाद का मानना है कि चोरों का ये गिरोह बाहर का है,जिसके साथ कुछ स्थानीय लोग भी शामिल हो गए हैं.इसे रोकने के के लिए इन्स्पेक्टर के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का भी गठन किया गया है और जल्द ही इन वारदातों पर लगाम लगाई जा सकेगी.
चोरी चरम पर,जग रहे लोग ,सो रही पुलिस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 09, 2011
Rating:

No comments: