ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, उत्तर बिहार के 67वें प्रांत अधिवेशन में घोषित मधेपुरा उत्तर एवं मधेपुरा दक्षिण के नवदायित्ववान कार्यकर्ताओं का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि अभाविप की स्थापना आजादी के बाद राष्ट्र प्रथम की भावना को मूर्तरूप देने के उद्देश्य से की गई थी। आज 76 वर्षों में इस संगठन ने देश के लिए बड़ा योगदान दिया है और आज यह दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन बन चुका है।
विशिष्ट अतिथि आर. जे. एम. कॉलेज, सहरसा की पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रेणु सिंह ने कहा कि अभाविप ज्ञान, शील एवं एकता के मूलमंत्र को केंद्र में रखकर कार्य करने वाला संगठन है। इसके कई रचनात्मक आयाम हैं। इसमें शिक्षा के अलावा पर्यावरण, सामाजिक विकास, स्त्री सशक्तिकरण आदि मुद्दे भी शामिल हैं।
सम्मानित अतिथि साहित्यकार प्रो. सिद्धेश्वर काश्यप ने कहा कि अभाविप राष्ट्र के प्रति समर्पित छात्रों का संगठन है। यह वर्ष भर अपनी गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के बीच सक्रिय रहता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभाग प्रमुख प्रो. ललन प्रसाद अद्री ने कहा कि गत दिनों गोपालगंज में संपन्न हुए प्रांत अधिवेशन में सत्र 2025-26 के लिए मधेपुरा के कई कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारी मिली है। यह हमारे लिए गौरव की बात है।
इस अवसर पर सभी नवदायित्ववान कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इनमें प्रांत उपाध्यक्ष सुधांशु शेखर, प्रांत राज्य विश्वविद्यालय कार्य संयोजक सौरभ यादव, प्रांत शोध कार्य सह संयोजक डॉ. रंजन यादव को सम्मानित किया गया। मधेपुरा उत्तर जिला से प्रांत कार्यकारिणी सदस्य बनने वाले प्रकाश भगत, संजीव उर्फ सोनू , राकेश रंजन, मौसम कुमारी को सम्मानित किया गया।
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के संस्थापक कीर्ति नारायण मंडल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यकर्ता राजू सनातन ने किया। अतिथियों का स्वागत जिला संयोजक नवनीत सम्राट तथा धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक मेघा मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर बीसीए विभागाध्यक्ष के. के. भारती, बाबू साहब, विवेक, सरजीत, आयुष, राजू, प्रशांत, राबिन्स, मुस्कान, नीकिता, स्वाति आदि उपस्थित थे।
एबीवीपी के नवदायित्ववान कार्यकर्ताओं का अभिनंदन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 10, 2026
Rating:
No comments: