बी एन मंडल यूनिवर्सिटी के कप्तान अभिनव आनंद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 199 रन का स्कोर खड़ा किया। अस्मित राज ने सात चौके और चार गगनचुम्बी छक्कों की 44 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली। साहिल राज ने 38, अयान ने 30 और अभिनव ने भी 17 रनों की पारी खेली। जवाब में श्री श्री यूनिवर्सिटी, कटक की टीम मात्र 67 रनों पर सिमट गयी। बी एन मंडल यूनिवर्सिटी के गेंदबाज पुरुष्कर झा ने चार ओवर में 28 रन देकर 6 और गुलशन ने 2 ओवर में 2 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया तथा विपक्षी बैटर को बाँध कर रख दिया। साथ ही फैजान और साफीन ने सटीक गेंदबाजी करते हुए 1-1 विकेट प्राप्त किया।
क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ. मो.अबुल फजल और उप निदेशक डॉ. जैनेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता 10 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगी। इसमें 13 राज्यों की कुल 74 टीम हिस्सा ले रही है।
टीम की इस शानदार जीत पर कुलपति प्रो.(डॉ.) विमलेन्दु शेखर झा, कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर, अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रो. अशोक कुमार यादव, प्रॉक्टर डॉ. इम्तियाज अंजुम, सीसीडीसी अरविंद कुमार यादव, वित्त पदाधिकारी प्रो. सुनील कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र, एनएसएस समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर सहित अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी है।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 10, 2026
Rating:

No comments: