पौष पूर्णिमा मेले में पहलवानों का महादंगल, दांव-पेंच देख झूमी भीड़

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के भतरंधा परमानपुर पंचायत स्थित भतरंधा गांव के करिया घाट पर पौष पूर्णिमा के अवसर पर हर साल की तरह पारंपरिक मेला लगा। 

मेले का मुख्य आकर्षण इस बार आयोजित कुश्ती महादंगल रहा, जिसमें महिला व पुरुष दोनों वर्ग के नामी पहलवानों ने अखाड़े में दमखम दिखाया। दोपहर होते-होते अखाड़ा दर्शकों से खचाखच भर गया। महादंगल में स्थानीय पहलवानों के साथ-साथ पुरुष वर्ग में मधुबनी, गोरखपुर, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, मथुरा, खगड़िया और सहरसा से आए पहलवानों ने भाग लिया। वहीं महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश के देवरिया और गोरखपुर की पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुकाबले एक से बढ़कर एक रोमांचक रहे। दांव-पेंच, पलटवार और ताकत की टक्कर पर दर्शक तालियों से पहलवानों का हौसला बढ़ाते रहे। मुख्य दंगल मुकाबले में कृष्णदेव मधुबनी और सत्यदेव गोरखपुर आमने-सामने हुए, जिसमें सत्यदेव ने जीत दर्ज की। कुलदीप दिल्ली बनाम विवेक राजस्थान के मुकाबले में कुलदीप विजेता रहे।महिला वर्ग में शिवानी बनाम गायत्री के बीच हुए मुकाबले में गायत्री ने जीत हासिल की, जबकि सरिता बनाम रानी के मुकाबले में सरिता विजयी रहीं।

आयोजकों ने बताया कि मेले में कुश्ती की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। इस वर्ष पहली बार महिला कुश्ती का आयोजन किया गया, जिसे दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला। विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार व सम्मान देकर उत्साहवर्धन किया गया। निर्णायकों की भूमिका अनुभवी पहलवानों ने निभाई, जिससे सभी मुकाबले निष्पक्ष रहे।

कुश्ती के साथ-साथ मेले में झूले, खिलौने और खान-पान की दुकानों पर भी दिनभर भीड़ लगी रही। स्थानीय प्रशासन और स्वयंसेवकों की मौजूदगी में मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

पौष पूर्णिमा मेले में पहलवानों का महादंगल, दांव-पेंच देख झूमी भीड़ पौष पूर्णिमा मेले में पहलवानों का महादंगल, दांव-पेंच देख झूमी भीड़ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 05, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.