6–8 वर्ष आयु वर्ग की डांस कैटेगरी में मधेपुरा की रिद्धी राज्य स्तर पर जीता ब्रॉन्ज मेडल, चयन नेशनल के लिए

मधेपुरा जिले के लिए यह अत्यंत गर्व और हर्ष का विषय है कि मधेपुरा होली क्रॉस गर्ल्स स्कूल की होनहार छात्रा रिद्धी शर्मा ने अपनी प्रतिभा से जिले का नाम रोशन किया है। रिद्धी ने 6–8 वर्ष आयु वर्ग की डांस  कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर ब्रॉन्ज मेडल (तृतीय स्थान) प्राप्त किया और मधेपुरा जिले की गौरव को बढ़ाया।

दिनांक 14 दिसंबर 2025 को जमुई में आयोजित स्टेट लेवल डांस प्रतियोगिता में रिद्धी ने अपने आत्मविश्वास, भाव-भंगिमा और तकनीकी कौशल से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उन्हें स्टेट चैंपियन  घोषित किया गया। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि के परिणामस्वरूप अब उनका चयन नेशनल लेवल प्रतियोगिता के लिए किया गया है।

रिद्धी की इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता, प्रशिक्षकों और विद्यालय का विशेष योगदान रहा है, जिन्होंने निरंतर मार्गदर्शन और प्रोत्साहन दिया। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने रिद्धी की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

राज्यस्तरीय डांस एवं म्यूजिक कॉम्पिटिशन (जमुई) जीत कर, राष्ट्रीय स्तर के लिए उत्तीर्ण आर्या की नृत्यशाला की बच्ची रिद्धि शर्मा मधेपुरा, कला संस्कृति पदाधिकारी, वंदना कुमारी (होली क्रॉस स्कूल), समाज सेवी प्रीति यादव साथ ही अन्य पदाधिकारियों द्वारा 16 दिसंबर को इंडोर स्टेडियम में सम्मानित किया गया.

रिद्धी शर्मा की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार और विद्यालय बल्कि पूरे मधेपुरा जिले के लिए प्रेरणास्रोत है। आशा है कि वे राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगी।

6–8 वर्ष आयु वर्ग की डांस कैटेगरी में मधेपुरा की रिद्धी राज्य स्तर पर जीता ब्रॉन्ज मेडल, चयन नेशनल के लिए 6–8 वर्ष आयु वर्ग की डांस कैटेगरी में मधेपुरा की रिद्धी राज्य स्तर पर जीता ब्रॉन्ज मेडल, चयन नेशनल के लिए Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 17, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.