69वीं राष्ट्रीय अन्डर 17 बालिका विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में मधेपुरा की बेटी मोनिका का चयन

69वीं राष्ट्रीय अन्डर 17 बालिका विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता मलिका एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स कंपलेक्स कोकमथन महाराष्ट्र में दिनांक 24 से 28 दिसम्बर आयोजित है.

बिहार के 12 सदस्य टीम मधेपुरा की बेटी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मलिया वर्ग 9 की छात्रा मोनिका कुमारी चयनित हुई है जो बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी। उक्त जानकारी मधेपुरा जिला कबड्डी संध के संयोजक सह शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार ने दी. श्री कुमार ने बताया कि मोनिका काफी मेहनती खिलाडी है जिसका परिणाम देखने को मिल रहा है। 

चयनित होने उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा अम्रपाली कुमारी ने कहा मोनिका बी पी मंडल ईन्डोर स्टेडियम में सचालित स्मॉल सेंटर में प्रतिदिन आकर प्रशिक्षण लेती है,अनुशासित खिलाड़ी है. खेल का बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर चयनित हुई है, यह मधेपुरा के लिए गौरव की बात है।

चयनित होने पर जिला कबड्डी संध के संरक्षक सह राजद के जिलाध्यक्ष जयकान्त यादव, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष सह निजी विद्यालय संघ के किशोर कुमार, सचिव रोशन कुमार, शिक्षक प्रवीण कुमार, रीतेश रंजन, व्याख्याता मनीष कुमार, मनोज कुमार विमल कुमार भारती, रेफरी बोर्ड चेयरमैन गुलशन कुमार, प्रशिक्षक कबड्डी  रामानुज यादव, कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार, संयुक्त सचिव सुगध कुमार, गोरी शंकर कुमार, अमित आंनद, लुसी कुमारी, कुमारी राखी राज शिवान सिह, नीशु कुमार सिन्हा, विकास कुमार, राहुल कुमार, आनंद कुमार नरेश कुमार आदि ने बधाई दी।

69वीं राष्ट्रीय अन्डर 17 बालिका विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में मधेपुरा की बेटी मोनिका का चयन 69वीं राष्ट्रीय अन्डर 17 बालिका विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में मधेपुरा की बेटी मोनिका का चयन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 22, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.