यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 27 से 29 दिसंबर 2025 तक पटना में आयोजित की जाएगी, जिसमें दीपक भारतीय टीम में बैक पोजीशन की अहम जिम्मेदारी निभाएंगे। दीपक प्रकाश रंजन का चयन 8 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित भारतीय बॉल बैडमिंटन टीम की चयन प्रतियोगिता तथा इससे पूर्व आयोजित सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में उनके उत्कृष्ट और प्रभावशाली प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। उनके चयन पर बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने कहा कि दीपक की यह उपलब्धि न केवल मधेपुरा जिले बल्कि पूरे बिहार में बॉल बैडमिंटन खेल को नई पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा।
वर्तमान में दीपक प्रकाश रंजन मधेपुरा जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मुड़वल्ला में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर कार्यरत हैं। वे खेल के साथ-साथ बच्चों को भी खेल के प्रति जागरूक और प्रेरित कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में मधेपुरा जिले के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना चुके हैं। स्वयं दीपक भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं और कई बार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार हासिल कर चुके हैं। दीपक की इस बड़ी उपलब्धि से उनके पैतृक गांव परमानपुर सहित पूरे मधेपुरा जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके कोच ने बताया कि दीपक की सफलता के पीछे वर्षों की कड़ी मेहनत, अनुशासन, निरंतर अभ्यास और खेल के प्रति समर्पण है। वहीं दीपक की माता सुलोचना देवी और पिता शिव कुमार ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर बेहद गर्व है और उन्होंने हमेशा उसे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है।
दीपक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, कोच, विद्यालय परिवार और टीम के साथियों को देते हुए कहा कि उनका लक्ष्य इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में टीम के साथ मिलकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना और देश के लिए जीत हासिल करना है। इसके लिए वे लगातार अभ्यास कर रहे हैं और टीम के साथ रणनीति तैयार कर रहे हैं।दीपक के चयन पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग मधेपुरा अभिषेक कुमार सर ने दीपक को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप मेहनत और लगन से और आगे बढ़े और देश के लिए मेडल लाकर देश का नाम रोशन कीजिए फिर हम लोग सभी मिलकर सम्मानित करेंगे।
मधेपुरा शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार महासचिव गुलशन कुमार कोषाध्यक्ष निशु कुमार शारीरिक शिक्षक अभिमन्यु कुमार पिंटू कुमार नीरज कुमार गौरी शंकर कुमार ने चयन होने पर शुभकामनाएं दी. साथ ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मुड़वल्ला के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार, सभी सहायक शिक्षकों, बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों के साथ-साथ मधेपुरा जिला शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक संघ तथा प्रदेश शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक संघ ने भी उन्हें ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि दीपक की यह सफलता प्रदेश के शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के लिए गर्व की बात है और इससे आने वाले समय में खेल के क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों और युवाओं को नई प्रेरणा मिलेगी। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने दोहराया कि दीपक की यह उपलब्धि आने वाले दिनों में बीवी बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और बॉल बैडमिंटन खेल को राज्य में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 22, 2025
Rating:


No comments: