तेज रफ्तार बाइक ने वृद्ध को मारी टक्कर, दो गंभीर

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड से पकिलपार जाने वाली मुख्य सड़क पर बाबा खेदन महाराज स्थान के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार व अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने पैदल चल रहे एक वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार और वृद्ध दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को आनन-फानन में मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. मेराज आलम ने इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मधेपुरा रेफर कर दिया।

सड़क हादसे में घायल वृद्ध की पहचान पकिलपार वार्ड संख्या दो निवासी 62 वर्षीय सुरेंद्र यादव के रूप में की गई है, जबकि बाइक सवार युवक वार्ड संख्या पांच निवासी उपेंद्र यादव का 35 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार बताया गया है।

घटना के संबंध में घायल वृद्ध के भतीजे चंदन कुमार ने बताया कि उनके चाचा सुरेंद्र यादव घर से टपरा टोला में भोज खाने जा रहे थे। इसी दौरान मुरलीगंज से पकिलपार की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें ठोकर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत के मुखिया डॉ. आलोक कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और परिजनों को सांत्वना दी।

तेज रफ्तार बाइक ने वृद्ध को मारी टक्कर, दो गंभीर तेज रफ्तार बाइक ने वृद्ध को मारी टक्कर, दो गंभीर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 19, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.