यह जानकारी मधेपुरा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव दीपक प्रकाश रंजन ने दी। उन्होंने बताया कि अमर और ममता ने विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक जीतकर राज्य और जिले का नाम रोशन किया है। पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा दोनों खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
मधेपुरा जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष राजनन्दन कुमार ने बताया कि इन खिलाड़ियों को संघ की ओर से भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने के बावजूद अमर और ममता ने सीमित संसाधनों में कठिन परिश्रम कर राज्य का गौरव बढ़ाया है। दोनों खिलाड़ी भतरंधा परमानपुर पंचायत के वार्ड संख्या-15 के निवासी हैं। इनके माता-पिता किसान हैं, जिनके संघर्ष और सहयोग ने इन प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुँचने में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, ग्रामीण क्षेत्रों से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना प्रेरणादायक है। यह सम्मान केवल दो खिलाड़ियों की उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे मधेपुरा जिले और बिहार राज्य के लिए गर्व की बात है।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर पालेश्वर झा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र, जिला मलखम संघ के सचिव अखिलेश कुमार, वरिष्ठ खिलाड़ी रूपक रंजन, प्रहलाद कुमार, आशीष कुमार, बाबुल सहित कई अन्य खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों ने बधाई दी।

No comments: