पुलिस पदाधिकारी बलिन्द्र पासवान के नेतृत्व में पुलिस बल ने वार्ड नंबर-03, गांव बरियाही स्थित लालबहादुर ऋषिदेव के घर पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान घर के कोने से दो गैलन में करीब 10-10 लीटर देशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से लालबहादुर ऋषिदेव, उम्र 50 वर्ष को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। न्यायिक हिरासत में मधेपुरा भेज दिया गया थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस टीम में एएसआई फखर आलम, सिपाही सैयद कुमार पासवान सहित अन्य जवान शामिल थे।

No comments: