कुमारखंड प्रखंड के खुर्दा में युवा शक्ति दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित खुर्दा महोत्सव मेला में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव के पहले दिन सोमवार की रात बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक और कलाकारों ने ऐसा समां बांधा कि सुबह तक लोग झूमते नजर आए। कार्यक्रम में हजारों दर्शक शामिल हुए और खुर्दा की धरती बॉलीवुड के सुरों से गूंज उठी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुंबई से आए प्रसिद्ध गायक नीरज श्रीधर की शानदार प्रस्तुति से हुआ। उन्होंने जब अपने मशहूर गीतों— इश्क और मोहब्बत की बातें, ए दिलरुबा, हरे कृष्णा हरे राम, तेरा संग पूरा हुआ, और सुपरहिट ट्रैक कैरेक्टर ढीला है, नींद चुराई किसने ओ सनम तूने जैसे गीत गाए तो पूरा पंडाल तालियों और हूटिंग से गूंज उठा। उनके एक-एक गीत पर दर्शक झूमते नजर आए और मंच के सामने युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
इसके बाद बारी थी इंडियन आइडल के विजेता और देश के लोकप्रिय सिंगर सनी हिन्दुस्तानी की। सनी ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी। उन्होंने कजरा मोहब्बत वाला, जीने के हैं चार दिन, मुझसे शादी करोगी, खइके पान बनारस वाला, रंग बरसे भींगी चुनर वाली जैसे सदाबहार गीतों से दर्शकों का दिल जीत लिया। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की फरमाइश पर उन्होंने दुल्हे का सेहरा सुहाना लगता है, दुल्हन का तो दिल दिवाना लगता है गीत गाकर महफिल में चार चांद लगा दिए।
इसके बाद मंच पर उतरीं बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका ज्योतिका तांगरी, जिनके आते ही माहौल रोमांचक हो उठा। उन्होंने अपने हिट गीत मेरे चैन-वैन सब उजड़ा, कजरा रे कजरा रे तेरे प्यारे-प्यारे नैना, मैं लैला हूं लैला, बलो लटके हो मोरा बलो लटके आदि गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
जब उन्होंने चोली के पीछे क्या है, चोली के अंदर क्या है — चोली के अंदर दिल है मेरा गाया, तो दर्शकों में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी और पंडाल डांस फ्लोर में तब्दील हो गया।
इसके बाद मुंबई से आईं बॉलीवुड डांसर चेतना ने हिंदी, भोजपुरी और हरियाणवी गानों पर बेहतरीन रिकार्डिंग डांस की प्रस्तुति दी। वहीं बिहार की लोकप्रिय डांसर बहनें माही-मनीषा की जोड़ी ने अपने लाजवाब नृत्य से दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खुर्दा महोत्सव का आयोजन पिछले 18 वर्षों से लगातार होता आ रहा है। जहां अन्य जगहों पर मेले और कार्यक्रम आर्थिक लाभ के लिए होते हैं, वहीं खुर्दा महोत्सव का उद्देश्य लोगों को खुशी देना और सामाजिक एकता को मजबूत करना है।
उन्होंने यह भी बताया कि खुर्दा में पॉलीटेक्निक कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज का एफिलिएशन मिल चुका है और एक माह के भीतर यहां पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा, तीन माह के अंदर नर्सिंग की पढ़ाई भी प्रारंभ हो जाएगी।
कार्यक्रम के सफल संचालन में खुर्दा महोत्सव आयोजन समिति के सचिव विनोद कुमार, अध्यक्ष श्यामनंदन प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष सुशील कुमार यादव, अरविंद कुमार यादव, मुकेश कुमार यादव, गुड्डू यादव, राहुल कुमार यादव, राजीव बबलू, मो. इलियास, मंटू सिंह, सुशील यादव, कुंदन कुमार, पंकज कुमार, मुर्शीद आलम समेत कई सदस्य सक्रिय रहे। खुर्दा का यह आयोजन इस वर्ष भी सफलता और सौहार्द का प्रतीक बनकर सामने आया। बॉलीवुड के कलाकारों की मौजूदगी और दर्शकों की भारी भीड़ ने इसे यादगार बना दिया।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी । मधेपुरा टाइम्स)
खुर्दा महोत्सव में सिंगर सनी हिन्दुस्तानी और ज्योतिका तांगरी ने मचाया धमाल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 08, 2025
Rating:
No comments: