नए थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर ने पुरैनी थानाध्यक्ष के रूप में किया पदभार ग्रहण

मधेपुरा जिले के पुरैनी में बीते शुक्रवार हुए गोलीबारी हत्याकांड के बाद तत्कालीन थाना अध्यक्ष राघव शरण को लाइन हाजिर करने के उपरांत पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देशानुसार चंद्रजीत प्रभाकर ने नए थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया.

इस दौरान थाने के सभी पुलिस कर्मियों से जान- पहचान करते हुए थाने का जायजा लिया. इस क्रम में थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों से बैठक कर विचार- विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया. 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, शराब तस्करों पर शिकंजा ,शांति व्यवस्था कायम रखना व नागरिकों के बीच पुलिस की बेहतर कार्य कुशलता व छवि प्रस्तुत करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. इस मौके पर दरोगा विष्णुदेव प्रसाद, अनमोल मंडल, जयलाल राम, अनिल कुमार सिंह मौजूद थे.

नए थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर ने पुरैनी थानाध्यक्ष के रूप में किया पदभार ग्रहण नए थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर ने पुरैनी थानाध्यक्ष के रूप में किया पदभार ग्रहण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 22, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.