मधेपुरा जिला प्रशासन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्धाटन डीडीसी अनिल बसाक एवं जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह प्रभारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा आम्रपाली कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में डीडीसी ने उपस्थित पदाधिकारियों, शिक्षकों, खिलाड़ियों एवं जनसमूह को स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदान करने का शपथ दिलाया। उन्होंने कहा कि खेल भावना और लोकतांत्रिक भावना, दोनों हमारे जीवन के मूल मूल्य हैं। प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व है कि वह 6 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर अवश्य करें।
इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने परिवार एवं समाज के प्रत्येक सदस्य को मतदान के लिए प्रेरित करें, ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। प्रभारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ने बताया कि सभी तरह के खेल प्रतियोगिता अलग-अलग मैदानों में हो रहा है। इनमें संत अवध कीर्ति क्रीड़ा मैदान, बीएन मंडल स्टेडियम, बीपी मंडल इडोर स्टेडियम, बीपी मंडल नगर भवन में शामिल है। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में जिले से लगभग 3000 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। विभिन्न खेलों में एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, क्रिकेट, खो-खो, कुश्ती, शतरंज, योगा, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, कबड्डी, शतरंज, वुशू, क्रिकेट आदि का आयोजन जिले में किया जा रहा हैं।
पहले दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल फुटबॉल, हैंडबॉल, कुश्ती, बैडमिंटन एवं टेबुल टेनिस में प्रतिभागियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार ने बताया कि कबड्डी बालक अंडर 14 में हॉली क्रॉस स्कूल मधेपुरा ने मध्य विद्यालय मलिया को 31-29से मात देकर विजेता कप पर कब्ज़ा किया और बालिका अंडर 14 में दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा ने मध्य विद्यालय मलिया को 36-34 के मामूली अंतर से हराकर विजेता कप अपने नाम किया।

No comments: