पाट गोदाम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, लाखों का नुकसान

कुमारखंड प्रखंड के इसराइन बेला पंचायत अंतर्गत मधुबनी चौक स्थित मां शांति ट्रेडिंग के पाट गोदाम में रविवार देर रात 2 बजे अचानक लगी आग से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिससे देखते ही देखते पूरे गोदाम में अफरा-तफरी मच गई।

पीड़ित नवीन कुमार ने बताया कि आग लगने के समय गोदाम में लगभग 400 क्विंटल पाट (जूट) व अन्य सामान रखा था। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि धुआं पूरे बाजार क्षेत्र में फैल गया। आसपास के दुकानदारों और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत इसकी सूचना मां शांति ट्रेडिंग के प्रोपराइटर सह इसराइन कला वार्ड 1 निवासी नवीन कुमार को दी। नवीन कुमार के पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की।सूचना पाकर कुमारखंड अग्निशमन दस्ता की टीम भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया। तब तक गोदाम में रखा अधिकांश पाट और अन्य सामग्री जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुका था। इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ आकांक्षा ने भी घटनास्थल का जांच कराया। सीओ आकांक्षा ने बताया कि प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चूंकि आग आवासीय घर में नहीं बल्कि व्यापारिक गोदाम में लगी है, इसलिए सरकारी मुआवजा नियमों के अनुसार उपलब्ध नहीं कराया जा सकता।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से व्यापारियों के लिए राहत व सुरक्षा उपायों की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से नुकसान को रोका जा सके। अचानक लगी इस आग से पूरा मधुबनी चौक क्षेत्र दहशत में आ गया।

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

पाट गोदाम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, लाखों का नुकसान पाट गोदाम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, लाखों का नुकसान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 22, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.