रविवार की रात लगभग 1 बजे थानाध्यक्ष उमेश कुमार पुलिस बल के साथ नियमित गश्ती पर निकले थे। गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के टेंगराहा गांव स्थित नहर पर बने पक्की सड़क से गुजरते समय पैक्स गोदाम के पास एक संदिग्ध झारखंड नम्बर की हाइवा ट्रक दिखाई दी। वाहन पर शक होने पर पुलिस ने उसे रुकने का संकेत दिया। पुलिस के रुकवाते ही ट्रक चालक ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस दल को चकमा दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए वाहन को अपने कब्जे में ले लिया।
जब हाइवा की तलाशी ली गई तो काले रंग के प्लास्टिक पन्नी से ढके 305 कार्टन में विभिन्न ब्रांड की भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई। थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि बरामद शराब की मात्रा 2743.2 लीटर है जिसकी कीमत 40 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। शराब तस्करी के इस बड़े खेप को जब्त कर हाइवा ट्रक को थाने लाया गया। उन्होंने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार चालक की तलाश के साथ आगे की समुचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
रात्रि गश्ती दल में पीटीसी राजेश कुमार, पीटीसी संतोष कुमार सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।भतनी थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में शराब तस्करी की बढ़ती घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार गश्ती अभियान चला रही है। रविवार की देर रात की यह बड़ी कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का नतीजा है।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: