नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार शंकर सुमन, सुसाइड नोट से पारिवारिक विवाद का खुलासा


मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जीतापुर वार्ड नंबर 10 निवासी एवं जी न्यूज के जिला संवाददाता तथा मधेपुरा टाइम्स के उप संपादक शंकर कुमार सुमन ने रविवार दोपहर करीब 2 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें पत्नी से पारिवारिक विवाद का जिक्र किया गया है।

शंकर कुमार सुमन लंबे समय से पत्रकारिता जगत से जुड़े थे और जिले में उनकी पहचान एक वरिष्ठ पत्रकार के रूप में थी। वे करीब 20 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता कर रहे थे तथा सरस सलिल समेत कई प्रमुख अखबार और चैनलों में कार्य कर चुके थे। पिछले 15 वर्षों से वे लगातार जी मीडिया से तथा  मधेपुरा टाइम्स से जुड़े हुए थे। इसके साथ ही वे नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमंडलीय अध्यक्ष के पद पर रहते हुए पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ रहे थे। हाल ही में उन्हें संगठन का प्रदेश महासचिव बनाया गया था।
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। एफएसएल टीम के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

पत्रकार की मौत की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर जुट गए। स्थानीय पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और इसे पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।
नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार शंकर सुमन, सुसाइड नोट से पारिवारिक विवाद का खुलासा नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार शंकर सुमन, सुसाइड नोट से पारिवारिक विवाद का खुलासा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 21, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.