मधेपुरा के विधानसभा चुनाव के बारे में डीएम-एसपी ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन -2025 से संबंधित जारी प्रेस नोट के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह  द्वारा संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग किया गया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। मधेपुरा जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों का चुनाव प्रथम चरण में संपन्न होगा। 

प्रेस कांफ्रेंस के साथ ही आदर्श आचार संहिता जिले में लागू हो गई है। 

मधेपुरा जिला अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 1360693 है। जिनमें पुरुष मतदाता 711281 तथा महिला मतदाता 649379 एवं थर्ड जेंडर मतदाता 33 एवं सेवा मतदाताओं की संख्या -1174 है। मधेपुरा जिला अंतर्गत कुल मतदान केन्द्रों की संख्या -1592 है। सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 

  बिहार विधानसभा आम निर्वाचन -2025 के सफल संचालन के परिपेक्ष्य में विभिन्न प्रकार के सूचनाओं के आदान-प्रदान करने एवं प्राप्त शिकायतों/सुझावों के त्वरित निष्पादन हेतु जिला संपर्क केंद्र -सह- वोटर हेल्पलाइन कार्यरत हैं, जिसका टाल फ्री नंबर 1950 है। 

 चुनाव कार्यक्रम की प्रमुख तिथियाँ निम्नलिखित हैं: 

अधिसूचना जारी होने की तिथि: 10 अक्टूबर 2025,नामांकन की अंतिम तिथि: 17 अक्टूबर 2025,

नामांकन की समीक्षा: 18 अक्टूबर 2025,

उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि: 20 अक्टूबर 2025,मतदान की तिथि: 06 नवंबर 2025,

मतगणना की तिथि: 14 नवंबर 2025

पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह  ने  सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएंगे । जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी, मधेपुरा ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं चुनाव प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करने की अपील की।

मधेपुरा के विधानसभा चुनाव के बारे में डीएम-एसपी ने दी महत्वपूर्ण जानकारी मधेपुरा के विधानसभा चुनाव के बारे में डीएम-एसपी ने दी महत्वपूर्ण जानकारी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 07, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.