मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के औराई पंचायत और खेरहो गांव में कल शाम सैंकड़ों घरों के छप्पर उज़र गए और इस दर्दनाक घटना के बाद आज पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव इन गांव में पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर करीब 300 घरों के को 2500-3000 रूपये सहायता के रूप में प्रदान किया. इस घटना में खेरहो गांव निवासी बोधी शर्मा की पत्नी सोनिया देवी की मृत्यु हो गई थी. सांसद ने 10 हजार रूपये उनके परिजनों को प्रदान किया. उन्होंने एसडीएम उदाकिशुनगंज को फोन के माध्यम से खेरहो गांव में कम्युनिटी किचन और सूखा राशन वितरण करने को कहा.
पीड़ितों से मिलने के बाद सांसद ने कहा कि पीड़ित परिवार जिनका घर पूरी तरह उजड़ गया है उन्हें प्रधानमंत्री आवास का लाभ और राहत के हर संभव मदद करने की पहल सरकार द्वारा किया जाना चाहिए. साथ ही जनजीवन को पटरी पर लाने हेतु जो भी संभव प्रयास है वो किया जाय.
इस मौके पर नागेंद्र सिंह त्यागी, अनिल बंधु, शहादत परदेशी, राजेश रौशन, गौरब रॉय, रामचंद्र पंडित, रितेश रंजन, मोहम्मद फरहान, लड्डू यादव, रंजीत कुमार, मोहम्मद नौशाद, नीतिश राणा, इम्तियाज आलम, दुर्गा यादव आदि मौजूद थे.
तूफ़ान से उजड़े पुरैनी के गाँव पहुंचे सांसद पप्पू यादव, दी पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 05, 2025
Rating:

No comments: