मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानंद गिरी (बनारस) शामिल होंगे, जबकि आचार्य स्वामी दिनेशानंद जी महाराज के प्रवचन मुख्य आकर्षण रहेंगे। इसके अतिरिक्त स्वामी पटेल जी महाराज, स्वामी ओमप्रकाशानंद जी महाराज, स्वामी भवेशानंद जी महाराज, स्वामी निर्मलानंद जी महाराज (नेपाल), स्वामी रविंद्र जी महाराज, स्वामी दयानंद बाबा और धीरेंद्र बाबा सहित अन्य संत भी अपने अमृत वचन देंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ 11 अक्टूबर की सुबह होगा। प्रतिदिन सुबह 6 से 10 बजे तक एवं दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक सत्संग, भजन, स्तुति, सदग्रंथ पाठ और प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में महासभा अध्यक्ष गोविंद कुमार, महामंत्री दिलीप पासवान, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार पटेल, रितेश कुमार और अमरजीत कुमार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस आध्यात्मिक ज्ञान यज्ञ में शामिल होने और संतवाणी का लाभ लेने की अपील की है।

No comments: