फ्लैग मार्च मुरलीगंज थाना परिसर से आरंभ होकर दुर्गास्थान, जयरामपुर चौक, गौशाला चौक, काशीपुर, गोलबाजार, हाटबाजार और मिडिल चौक होते हुए पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने आम नागरिकों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आम जनता से आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन हर परिस्थिति में उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है।
अंचलाधिकारी किसलय कुमार ने कहा कि चुनावी माहौल में अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। वहीं, गुरुवार शाम को भी थानाक्षेत्र के ग्रामीण इलाकों—रतनपट्टी, गंगापुर, वृंदावन, बेलो, चामगढ़ और पड़वा नवटोल में वाहन से भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने दोहराया कि शांति और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराना उनकी प्राथमिकता है।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 09, 2025
Rating:


No comments: