उक्त बातें ज्योतिषपीठ, बद्रीनाथ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने गो मतदाता संकल्प यात्रा के दरम्यान श्री मधेपुरा गोशाला परिसर में गौपूजन करने के बाद पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि आजादी के 78 वर्ष गुजर जाने के बाद भी आज गोमाता के अस्तित्व पर संकट गहरा रहा है जिसे हम करोड़ों सनातनी इसका समाधान करने में विफल रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो सरकार गाय माता को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती उन्हें सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।
उन्होंने मधेपुरा गोशाला से बिहार एवं देश वासियों को स्लोगन दिया कि करे जो गोमाता पर चोट उसको हम कैसे दें वोट? बताते चले कि बीते बुधवार को शंकराचार्य महाराज संध्या पांच बजे गोशाला परिसर पहुंचे जहां गोशाला के सचिव पृथ्वीराज यदुवंशी के नेतृत्व में उनका मिथिला संस्कृति के अनुसार अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ, माला एवं मिथिला पाग पहनाकर सम्मान किया गया। उसके बाद शंकराचार्य अपने दर्जनों शिष्यों के साथ विधि विधान से गोमाता की पूजा अर्चना की। मौके पर गोशाला के कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता देवनारायण साह, मनीष शर्राफ, शंभू प्रसाद यादव, गोशाला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार शर्राफ उर्फ मंटू शर्राफ, पारस सोनी, अशोक सोमानी, प्रमोद अग्रवाल समेत सैकड़ों सनातनी उपस्थित रहे.

No comments: