मुरलीगंज में धूमधाम से मनाई जाएगी चित्रगुप्त पूजा, तैयारी हुई तेज

मुरलीगंज (मधेपुरा) : प्रखंड क्षेत्र के रामपुर वार्ड संख्या 8 में रविवार की रात्रि चित्रगुप्त संस्था, रामपुर की बैठक उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित की गई। बैठक में आगामी चित्रगुप्त पूजा को भव्य रूप से मनाने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

संस्था के सदस्यों ने बताया कि पिछले निर्णय के अनुसार इस वर्ष पूजा स्थल को बदलते हुए ब्रजेंद्र भवन परिसर में पूजा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था, भजन संध्या, कीर्तन और स्वागत-सम्मान समारोह आयोजित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।

संस्था के अध्यक्ष धीरज कुमार, सचिव प्रणव वर्मा और कोषाध्यक्ष ज्योतिष वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि इस बार की पूजा धूमधाम और धार्मिक उल्लास के साथ मनाई जाएगी। तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं, और शीघ्र ही टेंट लगाने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। पूजा पंडाल में आने वाले अतिथियों का पारंपरिक स्वागत-सम्मान भी किया जाएगा।

बैठक में नरेश कुमार वर्मा, प्रमोद कुमार वर्मा, बिनोद कुमार वर्मा, नरेंद्र लाल दास, अमरेंद्र प्रसाद वर्मा, मानस वर्मा, नीरज वर्मा, शिक्षक भवेश वर्मा, रतन वर्मा, आनंद वर्मा और रिशु कुमार वर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।


मुरलीगंज में धूमधाम से मनाई जाएगी चित्रगुप्त पूजा, तैयारी हुई तेज मुरलीगंज में धूमधाम से मनाई जाएगी चित्रगुप्त पूजा, तैयारी हुई तेज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 13, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.