रोटरी क्लब मधेपुरा द्वारा मोबाइल आई क्लिनिक वैन का लोकार्पण

आज दिनांक 12 अक्टूबर को आनंद आँख अस्पताल में रोटरी क्लब ऑफ़ मधेपुरा के द्वारा मोबाइल आई क्लिनिक वैन का लोकार्पण किया गया.  

मोबाइल आई क्लिनिक वैन में सभी आधुनिक उपकरण लगे हैं जिसके द्वारा आंख से संबंधित सभी रोग जैसे मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद एवं पर्दे की जांच की जा सकेगी. इस जांच में जिनको मोतियाबिंद एवं अन्य रोग होंगे उनका ऑपरेशन आनंद अस्पताल में निशुल्क किया जाएगा. यह नॉर्थ बिहार का पहला मोबाइल आई क्लिनिक है जो Teleopthalmology* के द्वारा आनंद आंख अस्पताल के वरीय आई सर्जन से सीधा उपचार पा सकेंगे. 

मोबाइल आई क्लिनिक वैन लोकार्पण के मौके पर आयोजित  रश्मि आनंद के द्वारा मंच का संचालन किया गया. मौके पर रोटरी क्लब से प्रेसिडेंट डॉक्टर प्रमोद कुमार, डॉ राकेश रोशन चार्टर्ड प्रेसिडेंट डॉ अमित आनंद, डॉ पीके मधुकर, डॉक्टर आलोक निरंजन, डॉक्टर भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, डॉक्टर डीके यादव डॉक्टर डीके सिंह, होली क्रॉस स्कूल की प्राचार्या डॉ बन्दना कुमारी, डॉ रश्मि आनंद आदि मौजूद थे. जबकि इस मौके जमशेदपुर से रोटरी क्लब के मनीष जैन, सत्यजीत सिन्हा एवं रवि जैन आदि भी उपस्थित थे.

*Teleophthalmology is the use of telecommunications technology to deliver eye care remotely, involving the assessment, diagnosis, and management of eye conditions without the patient needing to be physically present in a clinic.

रोटरी क्लब मधेपुरा द्वारा मोबाइल आई क्लिनिक वैन का लोकार्पण रोटरी क्लब मधेपुरा द्वारा मोबाइल आई क्लिनिक वैन का लोकार्पण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 12, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.