खेसारीलाल के सुरों पर थिरकी पूरी भीड़
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे भोजपुरी फिल्मों के ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव, जिन्होंने मंच पर आते ही दर्शकों में जोश भर दिया। उन्होंने शुरुआत की अपने चर्चित गीत—तनी सुता दा चदरिया तान के…से, और फिर एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने सुनाए। खेसारीलाल ने अभिनेत्री सोना पांडेय के साथ जोड़ी बनाकर फिल्मी गीतों पर संयुक्त रूप से नृत्य किया।
दोनों ने साथ मिलकर किया डांस —
लाल घाघरा में जब तू नाचेला ओ भौजी…,सैंया बेदर्दी, हमहूं के लग ही सुता ली हो अम्मा…,बेटा राउर पीके करेला ड्रामा…,पानी बिन सुखाता रे भोजी रे… आदि उनके जोशीले डांस और गायकी ने पूरे पंडाल को डांस फ्लोर में तब्दील कर दिया।मौके पर मौजूद तीन लाख से अधिक दर्शक मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर तालियों और शोर से कलाकारों का उत्साहवर्धन करते रहे।
खुशी कक्कड़ की आवाज़ ने बांधा समां
कार्यक्रम का शुभारंभ मुंबई से आई भोजपुरी प्लेबैक सिंगर खुशी कक्कड़ ने मां दुर्गा के भक्ति गीत से किया—हमरो द्वरिया आ जाइहो हे मइया…,
इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक सुपरहिट गाने सुनाए—तु लाख छिपेबा प्यार के, दुनिया के पता चल जाई…,
लेके हमका कोरबा में ढोरबा घकेल ओ रजउ…,लागेलू जब तू लिपस्टिक, जिला टॉप लागेलू…,
उनकी मधुर आवाज़ और मंच पर मौजूद डांसर अर्चना, पल्लवी, राधा और माया के जोशीले रिकॉर्डिंग डांस ने दर्शकों को रातभर झूमने पर मजबूर कर दिया। भीड़ बार-बार तालियों से गूंज उठती रही।
मगही गायक रोशन रोही ने भी दिखाया दम
कार्यक्रम में मगही फिल्म जगत के उभरते गायक और अभिनेता रोशन रोही ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया।उन्होंने अपने लोकप्रिय गीतों की झड़ी लगा दी—गजबे रूप सुहाना लागे दुर्गा मइया के…,तोरा जाना फरियेनाय छउ, फरिया ले…,पैसवा न काम देत, लोगवा नाय काम देतो…,माई हाली से नैहर बुला ले, मरद अभी बच्चा बा…।
रोशन रोही के गीतों की प्रस्तुति के दौरान भी तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंजता रहा।
कार्यक्रम की लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि आयोजन स्थल से पांच किलोमीटर तक उत्तर, दक्षिण, पूरब और पश्चिम के सभी मार्गों पर घंटों जाम की स्थिति रही। काफी संख्या में दर्शक जाम की वजह से कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच सके और उन्हें लौटना पड़ा। फिर भी जो दर्शक पहुंचे, वे पूरी रात झूमते रहे।
पप्पू यादव बोले – कोसी-सीमांचल के विकास को जीवन समर्पित
मौके पर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मंच से उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा किमेरी जिंदगी आप लोगों से शुरू होती है और आप पर ही समाप्त होती है। मुझे कोई व्यक्तिगत लालसा नहीं है।मैं कोसी-सीमांचल के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित हूं।इस कार्य को धरातल पर उतारने के लिए आप सबके आशीर्वाद और सहयोग की जरूरत है। सांसद के संबोधन पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।
खुर्दा महोत्सव पिछले 18 वर्षों में कोसी-सीमांचल क्षेत्र का प्रमुख सांस्कृतिक आयोजन बन गया है।इस बार आयोजन समिति ने मेला परिसर को आकर्षक रोशनी और रंग-बिरंगे झंडों से सजाया था।
स्टेज पर आधुनिक साउंड सिस्टम और डिजिटल लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी।हर प्रस्तुति पर जय माता दी के उद्घोष से पूरा माहौल भक्तिमय और मनोरंजक दोनों बन गया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में आयोजन समिति के सचिव सह संयोजक विनोद कुमार, अध्यक्ष श्यामनंदन प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष सुशील कुमार यादव, पूर्व मुखिया अरविंद कुमार यादव, मुकेश कुमार यादव, गुड्डू यादव, राहुल कुमार यादव, राजीव बबलू, मो. इलियास, मंटू सिंह, कुंदन कुमार, पंकज कुमार, मुर्शीद आलम समेत कई सदस्य सक्रिय रहे। उनके कुशल प्रबंधन के कारण विशाल भीड़ के बावजूद कार्यक्रम बिना किसी बाधा के शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
अंत में खेसारीलाल बोले— खुर्दा के लोग दिल जीत लिए
रात के अंतिम पड़ाव में खेसारीलाल यादव ने दर्शकों का धन्यवाद देते हुए कहा खुर्दा की धरती पवित्र है, यहां के लोग दिल जीत लेते हैं। हम हर साल यहां आकर गाना चाहेंगे। उनके इस कथन पर पूरे पंडाल में खेसारीलाल यादव के चाहने वाले ने तालियों की गडगडाहट के साथ ही मोबाइल फ्लैशलाइट की रोशनी में जब उन्होंने अंतिम गीत
हमर बिहार गोर हो, मनवा मोर चोर हो…,
गाया, तो माहौल भावनात्मक हो उठा।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: