मधेपुरा जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता परिणाम घोषित

मधेपुरा जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता परिणाम घोषित किये गए. सफल प्रतिभागी को जिला कला संस्कृति संस्कृत पदाधिकारी सह प्रभारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सुश्री आम्रपाली कुमारी ने कप और मेडल देकर के सम्मानित किया. सुश्री कुमारी ने कहा कि खेल से शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास होता है जो खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे उनका प्रमंडल स्तर के लिए चयन होगा और जिला का प्रतिनिधित्व प्रमंडल स्तर पर करेंगे।

 जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता परिणाम की  जानकारी शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक अरण कुमार ने दी. कबड्डी अंदर 14 बालिका वर्ग के फाइनल में दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा ने 39 अंक प्राप्त कर विजेता कप कब्जा जमाया जबकि उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मलिया ने 35 अंक प्राप्तकर उपविजेता रही।

अंडर 14 बालक वर्ग में हाली क्रॉस चकला ने 31 अंक प्राप्त कर विजेता कब पर कब्जा जमाया, जबकि उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मलिया ने 29 अंक प्राप्त कर उपविजेता रहा। एथलेटिक्स अंदर 14 बालक 400 मीटर में अभिमन्यु कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय शकरपुर प्रथम,सौरव कुमार आर भी एम + विधालय द्वितीय,गौतम कुमार रास बिहारी प्लस टू विद्यालय तृतीय, अंडर 14  400 मीटर बालिका में शिवानी कुमारी आर आर ग्रीन फील्ड मधेपुरा प्रथम,अनुप्रिया देवी शाह +2 विद्यालय जीवछपुर द्वितीय,पुष्पा यादव उत्क्रमित मध्य विद्यालय शकरपुर तृतीय, 100 मीटर बालक वर्ग अंदर 14 में वकील कुमार उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय टेमा भेला प्रथम,विवेक कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानिकपुर द्वितीय,राहुल कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरहट तृतीय, 100 मी बालिका वर्ग अन्डर 14 में प्रीति कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय शकरपुर प्रथम, अभिलाषा कुमारी देवी शाह मध्य विद्यालय जीवछपुर द्वितीय मनीषा कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय शकरपुरा तृतीय, 200 मीटर अन्डर 14 बालक वर्ग में अभिमन्यु कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय शकरपुर प्रथम, वैभव कुमार दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा द्वितीय, गौतम कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय दीवानी टोला तृतीय, 600 मीटर अंन्डर 14 बालक वर्ग में प्रिंस कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगोरा बिहारीगंज प्रथम ,कृष्ण कुमार आर भी एम  प्लस टू विद्यालय कलासन  द्वितीय,लवकुश कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय तृतीया, 600 मीटर अंदर 14 बालिका वर्ग में ब्यूटी कुमारी राम हंस प्लस टू विद्यालय प्रथम, अनुशा कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगोरा द्वितीय, मनीषा कुमारी आर भी एम +2 विद्यालय  कलासन, 200 मी बालिका वर्ग अंन्डर 14 लक्ष्मी कुमारी राजकीय प्लस टू विद्यालय अमारी प्रथम, देवी कुमारी मध्य विद्यालय टेमा भेला द्वितीय, मुन्नी कुमारी राम हंस+2 विधालय चतरा तृतीय रहे.

ऊंची कूद अन्दर 14 बालिका वर्ग लक्ष्मी कुमारी राजकीय अमारी +2 विधालय प्रथम, अंकिता कुमारी ग्रीन फील्ड सिंहेश्वर द्वितीय,सोनाझी कुमारी ग्रीन फील्ड सिंहेश्वर तृतीय, ऊंची कूद अंदर 14 बालक वर्ग में दिलखुश कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय शकरपुर प्रथम, लंबी कूद अंदर 14 बालिका वर्ग में लक्ष्मी कुमारी राजकीय प्लस टू विद्यालय अमारी प्रथम, प्रीति कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय शकरपुरा द्वितीय, अंकिता कुमारी ग्रीनफील्ड सिंघेश्वर तृतीय, लंबी कूद अंदर 14 बालक व आनंद जी दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा प्रथम, शिव दर्शन मिश्रा एनके एम प्लस टू विद्यालय आलमनगर द्वितीय, आकाश कुमार मध्य विद्यालय श्रीपुर तृतीय, चक्का फेंक में अंदर 14 बालक वर्ग  विवेक कुमार सोनाय अनूप प्लस टू विद्यालय भान प्रथम, ब्रजेश कुमार आर आर ग्रीन फील्ड मधेपुरा द्वितीय, अन्डर 14 गोला फेंक बालक वर्ग में विवेक कुमार प्लस टू उच्च विद्यालय भान टेकटी प्रथम,सत्यम कुमार मध्य विद्यालय कडामा पुरैनी द्वितीय, अंडर 14 बालक वर्ग वॉलीबॉल में माया विद्या निकेतन मधेपुरा विजेता रहा. दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा उपविजेता रहा। अंडर 14 हैंडबॉल बालक में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरबला मधेपुरा विजेता रहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शकरपुर उपविजेता रहा। अंडर 14 हैंडबॉल बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरबला मधेपुरा विजेता रही,  उत्क्रमित मध्य विद्यालय शकरपुर उपविजेता रही। अंडर 14 फुटबॉल बालक वर्ग में जगजीवन आश्रम ने होली एगल्स के ऊपर दो गोल करके विजेता रहा, जबकि होली एंजल्स उपविजेता रहा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षा शिक्षक दिलीप कुमार,मनोज कुमार, दुर्गानंद प्रसाद, विमल कुमार भारती, कैलाश कुमार कौशल, रितेश रंजन ,अविनाश कुमार, शंभू शाह सचिव एथलेटिक्स संध,रोशन कुमार सचिव कबड्डी संघ, बालकृष्ण कुमार सचिव खो-खो संध,अनिल राज सचिव वॉलीबॉल संध, प्रवीण कुमार, प्रदीप सिंह,अभिमन्यु कुमार,गुलशन कुमार,प्रिय रंजन कुमार, गौरी शंकर कुमार,अमित कुमार आनंद,राहुल कुमार,चंदन कुमार,विकास कुमार,मिथुन कुमार,प्रेम कुमार,प्रेमलता कुमारी,जय भारती,सोनी राज, दीपाल कुमारी, सौरव कुमार सुगंध कुमार शिवानी कुमारी राखी कुमारी सुधा कुमारी अंकित कुमार सतीश कुमार अग्रणी भूमिका निभाई.

मधेपुरा जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता परिणाम घोषित मधेपुरा जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता परिणाम घोषित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 11, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.