मधुरेंद्र कुमार को मिला पुरस्कार –
मधुरेंद्र ने कहा कि हम अपनी पत्ता कला के जरिए विश्व शांति के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना कर रहे हैं। भारत गौरव सम्मान से सम्मानित सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने दुनिया भर में एक दर्जन से अधिक अंतरराष्ट्रीय रेत मूर्तिकला चैंपियनशिप और समारोहों में हिस्सा लिया है और देश के लिए कई पुरस्कार जीते हैं। वह हमेशा सैंड आर्ट से एचआईवी/एड्स, कोविड-19, ग्लोबल वार्मिंग, आतंकवाद, प्लास्टिक प्रदूषण और पर्यावरण से संबंधित जरूरी सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने की कोशिश करते रहते हैं।
पहले भी बना चुके है अद्भुत कलाकृति–
बिहार के मशहूर लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार इससे पहले भी लगभग 5 हजार से अधिक के तादाद में अत्यंत ही बारीक और सुक्ष्म कलाकृति बना चुके है। इससे पहले हालही में 17 सितंबर को मधुरेंद्र कुमार ने बिहार के धरती से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाकर उनको जन्मदिन की बधाई दी थी। इसके अलावा नेपाल में अंतरिम प्रथम महिला प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की तस्वीर पत्ता पर बनाकर बधाई देते शांति का संदेश दिया था।

No comments: