प्रधान जिला न्यायाधीश ने किया मंडल कारा एवं पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण

मधेपुरा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम दुबे ने बुधवार को मंडल कारा मधेपुरा एवं पर्यवेक्षण गृह सुखासन मधेपुरा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय उनके साथ मुख्य न्यायाधीश दंडा धिकारी नूतन कुमारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव पूजा कुमारी शाह, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी आशुतोष अभिमन्यु आदि थे.

 प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जेल में कैदियों से मुलाकात कर उनके समस्याओं को जाना तथा जेल अधीक्षक को तुरंत सुधार करने का निर्देश दिया. पर्यवेक्षण गृह के भ्रमण के दौरान उन्होंने किशोर से मिलकर उनसे बातचीत की तथा वहां चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली. उन्होंने किशोरों से कहा कि आप लोग देश के भविष्य हैं और जो गलतियां पीछे हो गई हैं उन्हें भविष्य में नहीं करने की कसम लें.

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नूतन कुमारी ने कहा कि हर किशोर को अपने अतीत को बुलाकर अपने सुनहरे भविष्य की तैयारी करनी चाहिए. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने इस अवसर पर किशोरों के बीच पुरस्कार वितरण भी किया. इस अवसर पर जेजे बोर्ड के सहायक लोक अभियोजक अभिनंदन मिश्रा एवं बोर्ड की सदस्य मधु प्रिया के अलावा पर्यवेक्षक गृह के कर्मचारी उपस्थित थे.

(विधि संवाददाता)

प्रधान जिला न्यायाधीश ने किया मंडल कारा एवं पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण प्रधान जिला न्यायाधीश ने किया मंडल कारा एवं पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 24, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.