नवरात्र में बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में गरबा-डांडिया की धूम

मुरलीगंज : शारदीय नवरात्र के अवसर पर शुक्रवार शाम बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल परिसर में गरबा-डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर स्टैंडर्ड वन से लेकर 11वीं तक के बच्चों के साथ-साथ सीनियर क्लास की छात्राओं की माताओं और बहनों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6 बजे मां अंबे की आरती से हुई, जिसके बाद गरबा-डांडिया की थाप देर रात तक गूंजती रही। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने नृत्य कर पूरे माहौल को भक्तिमय और उल्लासमय बना दिया।

विशेष आकर्षण विद्यालय की 150 बच्चियों की सामूहिक डांडिया प्रस्तुति रही। समूहों में बंटकर बच्चियों ने डांडिया नृत्य कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा देवी गीतों और झिझिया की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।

विद्यालय की प्राचार्या डॉ. मौसम सिंह और निदेशक मानव सिंह ने पूरे आयोजन में बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि नवरात्र सिर्फ धार्मिक आस्था का पर्व नहीं है, बल्कि यह संस्कृति और परंपरा से जुड़ाव का अवसर भी है।

डांडिया महोत्सव में हर आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया। अभिभावकों और शिक्षकों की उपस्थिति ने बच्चों का उत्साह और भी बढ़ा दिया। इस मौके पर विद्यालय परिवार ने शारदीय नवरात्र को हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए मां दुर्गा से सभी के मंगल की कामना की।

नवरात्र में बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में गरबा-डांडिया की धूम नवरात्र में बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में गरबा-डांडिया की धूम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 27, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.