जनसुराज पार्टी ने निकाली बदलाव यात्रा

मंगलवार को जन सुराज कार्यकर्ताओं ने गम्हरिया में बदलाव यात्रा निकाली. यह यात्रा ईटवा जीवछपुर पंचायत  से शुरू हुई. जिसमें  संभावित प्रत्याशी शशि कुमार,सुनील कुमार, डॉ गजेन्द्र यादव शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने टोले, मोहल्लों में संभावित प्रत्याशी के साथ बड़ी संख्या में चारपहिया और दो पहिया वाहनों के साथ बिहार बदलाव यात्रा निकाली. 

जनसुराज पार्टी के राज्यकोर कमिटी सदस्य बिहार सह प्रमुख व संभावित प्रत्याशी शशि कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने इटवा जीवछपुर से शुरू होकर, सिंहपुर,जोगबनी, चिकनी फुलकाहा, तरावे, भागवत चौक, बसस्टैंड  होते हुए भेलवा, बभनी, घोरमाहा, सगहा, एकपराहा, औराही सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण कर बिहार के सर्वांगीण विकास के लिये जनसुराज के साथ मिलकर नया बिहार के निर्माण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की.

 इस दौरान राज्यकोर कमिटी सदस्य बिहार सह प्रमुख व भावी प्रत्याशी शशि कुमार ने कहा कि  जनसुराज के सुप्रीमो प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बिहार की दशा और दिशा बदल सकती है. बिहार में पहले कोई विकल्प नहीं था. लेकिन अब विकल्प मिल गया है. आपलोगों ने अभी तक जो भी सरकार बनाई उसने बिहार से बेरोजगारों के पलायन पर काबू नहीं पाया. बिहार में रोजगार के अवसर नगण्य हैं. न तो कोई उद्योग-धंधा है. न ही सरकार के पास कोई ठोस वैकल्पिक योजना. जिससे युवाओं का पलायन अन्य राज्यों में हो रहा है. इसके अलावा महंगाई ने मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी है. इन तमाम समस्याओं का समाधान ही जनसुराज का उद्देश्य है.

इस मौके पर सरपंच राजा झा, संतौष सिंह, चंदन राज, आशुतोष कुमार, रविशंकर व अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे.

जनसुराज पार्टी ने निकाली बदलाव यात्रा जनसुराज पार्टी ने निकाली बदलाव यात्रा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 23, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.