घटना के वक्त घर में उनकी वृद्ध मां माधुरी मिश्रा अकेली थीं। चोरों ने उन्हें सुप्तावस्था में ही कमरे में बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया और आसानी से वारदात को अंजाम दिया।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तकनीकी सेल की टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। हालांकि, घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
विवेकानंद मिश्र के भाई प्रभाष कुमार ने इस संबंध में मुरलीगंज थाने में लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी मां पैतृक घर पर अकेली रहती हैं, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने यह बड़ी वारदात की।
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर गहनता से जांच की जा रही है। तकनीकी सेल की मदद ली जा रही है.

No comments: