पुरैनी थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज, बाजार में फ्लैग मार्च

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत पुरैनी थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए एक 13 वर्षीय किशोरी के मौत के बाद जहां नए थाना अध्यक्ष को थाने की जिम्मेदारी सौंपा गया है, वहीं नए थाना अध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है, जिसमें संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त तेज कर दी गई है. फ्लैग मार्च निकाला गया है और असामाजिक तत्वों पर खास नजर रखी जा रही है.

पुलिस प्रशासन द्वारा बाजार के विभिन्न चौक चौराहे और संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया है ताकि शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके. फ्लैग मार्च के मौके पर दरोगा विष्णुदेव प्रसाद,  दयानंद सिंह,  कुंदन पासवान सहित पुलिस बल मौजूद थे.

पुरैनी थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज, बाजार में फ्लैग मार्च पुरैनी थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज, बाजार में फ्लैग मार्च Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 25, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.