बिजली विभाग द्वारा आयोजित इस कैंप से उपभोक्ताओं को इस कैंप से न केवल सरकारी योजनाओं की जानकारी मिली, बल्कि अपनी समस्याओं को सीधे अधिकारियों के सामने रखने का मौका भी मिला। अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में विभिन्न स्तर पर इस तरह के कैंप लगाए जाएंगे, जिससे आम जनता को बहुत लाभ होगा और विभाग व उपभोक्ता के बीच विश्वास भी मजबूत होगा।
फ्री बिजली और सोलर पैनल की सौगात:
इस मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार की ओर से बताया गया कि एक अगस्त 2025 से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि कोई उपभोक्ता 125 यूनिट से ज्यादा बिजली की खपत करता है, तो केवल अतिरिक्त यूनिट पर ही शुल्क लिया जाएगा, यानी कि 125 यूनिट पूरी तरह से मुफ्त है। साथ ही कैंप में यह भी बताया कि कुटिल ज्योति योजना के तहत उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर योजना के तहत निःशुल्क सोलर पैनल लगाया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को भविष्य में बिजली बिल के बोझ से राहत मिलेगी और स्वच्छ ऊर्जा को भी बढ़ावा मिलेगा।
कैंप में साइबर ठगी से बचाव की दी गई जानकारी:
सहायक अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि आजकल बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड को देखते हुए विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया कि किसी भी अनजान कॉल या लिंक पर क्लिक न करें। विभाग ने बताया कि बिजली बिल का भुगतान केवल सरकारी पोर्टल या अधिकृत ऐप के माध्यम से ही करें। बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को इस योजना से जुड़ी कोई कॉल, मैसेज या लिंक नहीं भेजा जा रहा है। किसी को इस तरह की कॉल या मैसेज आता है, तो वह पूरी तरह से फर्जी और साइबर ठगी का मामला है। उन्होंने कहा कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
उपभोक्ताओं द्वारा समस्याओं को लेकर दिया गया आवेदन:
कनीय अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि कैंप में उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली बिल सुधार, नया कनेक्शन एवं अन्य बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर आवेदन भी दिया गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लिया और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित कैंप में विद्युत कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार, सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार, कनीय विद्युत अभियंता मधेपुरा शहरी सुशील कुमार, कनीय विद्युत अभियंता मधेपुरा पूर्वी पांडव कुमार, कनीय विद्युत अभियंता मधेपुरा पश्चिम चंदन कुमार यादव, विद्युत कर्मचारी दिलीप कुमार, अजीत कुमार, राधेश्याम कुमार, संजय कुमार, मो. आतिफ, मो. गुड्डू, ललटू कुमार, पवन यादव, मुन्ना कुमार, ललन यादव समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments: