
घटना में घायल बच्चों में प्रिंस कुमार, हिमांशु कुमार, दिव्यांशु कुमार, अमृतराज, रीता कुमारी व कृति कुमारी शामिल हैं। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कर प्राथमिक उपचार कराया गया। स्थानीय ग्रामीण रमण यादव, राजू कुमार, भूषण चौधरी आदि ने बताया कि टीन शेड वाला यह भवन पिछले पांच-छह वर्षों से बांस-बल्ले के सहारे खड़ा था, जिसकी मरम्मत समय पर नहीं कराई गई। लोगों ने स्कूल प्रबंधन को लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया।
मौके पर मौजूद शिक्षक सुशील यादव ने बताया कि विद्यालय में नया भवन निर्माण कार्य चल रहा है। फिलहाल पढ़ाई पुराने भवन में चल रही थी। एचएम रमेश कुमार भूषण मरम्मत के लिए मजदूर तलाश रहे थे, लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। स्कूल के एचएम मौके पर मौजूद नहीं थे। इस संबंध में प्रभारी बीईओ किशोर भास्कर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, मामले की जांच की जा रही है।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
Reviewed by Rakesh Singh
on
August 01, 2025
Rating:
.jpeg)
No comments: