यह आवेदन 28 जुलाई को ऑनलाइन के माध्यम से सर्विस प्लस पोर्टल पर एक निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन प्राप्त हुआ है जिसका आवेदन संख्या BRCCO/2025/17866751 है इस आवेदन कर्ता में आवेदक का नाम एयरफोन आवेदक के पिता का नाम मोबाइल एवं आवेदक के माता का नाम बैटरी के नाम से आवेदन किया है.
आवेदन कर्ता का पता ग्राम श्रीनगर वार्ड नंबर 1 डाकघर श्रीनगर थाना घैलाढ़ अनुमंडल मधेपुरा जिला मधेपुरा आधार संख्या 22681622367 आधार कार्ड धारी का नाम अंजली आधार कार्ड पर दर्ज है. मोबाइल नंबर 9582539507 आधार कार्ड पर अंकित पता अशोकनगर शाहदरा उत्तर पूर्वी दिल्ली दर्ज है. यह आवेदन प्रथम दृष्टया में बिल्कुल अमान्य एवं संदेहात्मक है. यह मामला सामने आते ही राजस्व पदाधिकारी रवि शंकर ने इसे गंभीरता से लिया और वरीय अधिकारियों को सूचित किया। साथ ही साइबर थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। जिसका केस नं. 25/2025 दिनांक 29 जुलाई है.
उन्होंने इसे साइबर शरारत मानते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन घटनाओं ने सरकारी प्रक्रियाओं की सुरक्षा और गंभीरता पर सवाल उठाए हैं। प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 31, 2025
Rating:


No comments: