वहीं परिजन इसे हत्या बताते हुए पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगा रहे हैं। मृतक की पहचान चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसैठा, काली स्थान वार्ड संख्या 08 निवासी रमेश पासवान के पुत्र दिलीप कुमार पासवान के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि करीब 6 वर्षों से मृतक का बड़ा भाई अमित कुमार पासवान मंजौरा बाजार में ही भाड़े के मकान में अपनी निजी क्लीनिक चला रहा था। वहीं मृतक दिलीप भी उसमें दवा का दुकान चला रहा था। मृतक का बडा भाई एक सप्ताह पूर्व कहीं निजी कार्य से बाहर गया हुआ है। परिजनों ने बताया कि आज पुलिस द्वारा उन्हें घटना की जानकारी दी गई लेकिन जब तक वे लोग वहां पहुंचते तब तक मृतक का शव फंदे से नीचे उतार दिया गया था।
परिजनों का कहना है कि मृतक के शरीर पर कीचड़ लगा हुआ है जिससे यह प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कहीं और हुई है और उसके शव को यहाँ लटका दिया गया है।
वहीं मौके पर पहुंची बिहारीगंज की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले को लेकर बिहारीगंज थाना अध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि मृतक का मोबाइल मृतक के शव के पास से ही बरामद किया गया है। पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गई है और बहुत जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा कि ये हत्या है या आत्महत्या?

No comments: