पतरघट सीओ एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने ₹ 20,000 घूस लेते किया गिरफ्तार

पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहरसा जिले के पतरघट अंचलाधिकारी एवं उनके कंप्यूटर ऑपरेटर को घूस लेते हुए धर दबोचा है। 

जानकारी देते हुए निगरानी अन्वेशन ब्यूरो के डीएसपी विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि परिवादी कैलाश यादव को अपनी बहन द्रोपदी देवी के 61.98 डिसमिल जमीन का दाखिल खारिज करवाना था। उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया और पतरघट सीओ राकेश कुमार से संपर्क किया। दाखिल खारिज के एवज में सीओ द्वारा उनसे 20,000 रुपये का डिमांड किया गया और कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार से संपर्क करने को कहा गया। राहुल कुमार से संपर्क करने पर उसने कहा कि पैसे लेकर आइए, काम हो जाएगा। 

इसके बाद परिवादी कैलाश यादव ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में आवेदन दिया। सअनि मनिकांत सिंह द्वारा आवेदन का सत्यापन किया गया। शिकायत को सही पाते हुए धावा दल का गठन कर मुंगेर निवासी सीओ राकेश कुमार और मधेपुरा निवासी कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार को उनके कार्यालय में घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

पतरघट सीओ एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने ₹ 20,000 घूस लेते किया गिरफ्तार पतरघट सीओ एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने ₹ 20,000 घूस लेते किया गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 11, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.