मधेपुरा की कृतिका ने GATE 2025 में मारी बाजी, IIT खड़गपुर के लिए हुआ चयन

मधेपुरा में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और यहाँ के छात्र-छात्रा विभिन्न  प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना परचम लहराते रहे हैं. इसी कड़ी में एक शानदार सफलता मधेपुरा की कृतिका सिंह को मिली है, जिसने GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) 2025 में बाजी मारी है. 

कृतिका सिंह मधेपुरा की गुलज़ार बाग, वार्ड संख्या -20 की निवासी हैं. शिक्षक पिता परमानन्द सिंह और शिक्षिका माता कुंदन सिंह की पुत्री कृतिका बचपन से  मेधावी थी. कृतिका ने दशवीं RKB हाई स्कूल मधेपुरा से वर्ष 2014 में 76.20% अंकों से जबकि बारहवीं सोनाय अनूप हाई स्कूल, भान टेकठी, मधेपुरा से वर्ष 2016 में 72.20% अंकों से पास की. इसके बाद कृतिका ने B.Sc. (Hons.) Agriculture से डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सेन्ट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, पूसा, समस्तीपुर से किया.

GATE 2025 जैसी कठिन परीक्षा में शानदार स्कोर कर ऑल इंडिया रैंक 450 लाकर कृतिका सिंह का चयन M. Tech. के लिए IIT खड़गपुर में हुआ है. भविष्य में कृतिका कृषि के क्षेत्र में शोध करना चाहती है.

कृतिका की अद्भुत सफलता इलाके के साथ-साथ उन माता-पिताओं के लिए भी गर्व की बात है जो बेटियों की क्षमता और प्रतिभा पर भरोसा कर उनकी शिक्षा के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखते हैं.

(Report: R.K.Singh)

मधेपुरा की कृतिका ने GATE 2025 में मारी बाजी, IIT खड़गपुर के लिए हुआ चयन मधेपुरा की कृतिका ने GATE 2025 में मारी बाजी, IIT खड़गपुर के लिए हुआ चयन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 10, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.