थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि बरहकुरवा वार्ड 15 निवासी सीता देवी उर्फ देवकी देवी एवं उनके पुत्र धर्मेंद्र कुमार द्वारा लंबे समय से चोरी-छिपे प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की जा रही थी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश के नेतृत्व में एसआई शंभू ठाकुर एवं पुलिस बल की टीम गठित कर सीता देवी के घर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान घर के आंगन में रखे उजले प्लास्टिक बैग में पैक किया हुआ 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
मौके पर सीता देवी उर्फ देवकी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका पुत्र धर्मेंद्र कुमार पुलिस के पंहुचने की भनक मिलते ही फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मद्य निषेध एवं अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। वहीं फरार धर्मेंद्र कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: