भीषण सड़क हादसा: कार और बस की टक्कर में दो घायल

मुरलीगंज  सहरसा–पूर्णिया स्टेट हाईवे-91 पर शुक्रवार की दोपहर करीब 3:00 बजे मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत पड़वा नवटोल चौक के समीप एक जोरदार सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय घटी जब किया सेल्टोस कार (WB 74 BG 0193), जो मधेपुरा से मुरलीगंज की ओर जा रही थी, एक ऑटो को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही टाटा स्टार बस (BR 43 P 9214) से टकरा गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किया कार सड़क से कई फीट दूर जाकर खेत में गिर गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेजा गया।

इधर, बस का चालक और उपचालक हादसे के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची मुरलीगंज थाना पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है.

भीषण सड़क हादसा: कार और बस की टक्कर में दो घायल भीषण सड़क हादसा: कार और बस की टक्कर में दो घायल Reviewed by Rakesh Singh on July 18, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.