बिहार टीचर हिस्ट्री मेकर्स के बैनर तले नवादा में आयोजित सम्मान समारोह 2025 में मगध प्रमंडल के पांच जिलों के नवाचार करने वाले शिक्षकों को प्रमाणपत्र, अंगवस्त्र, मोमेंटो एवं एक पौधा देकर सम्मानित किया गया. मधेपुरा के प्रसिद्ध संगीत शिक्षक डॉ अरूण कुमार बच्चन की पुत्री आरोही को विद्यालय में साल भर बच्चों को विभिन एक्टिविटी करवा कर संगीत के माध्यम से उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म देने के लिए उत्कृष्ट योगदान पर सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान (Best Teacher Award) मिला है.
बता दें कि आरोही वर्तमान में नवादा जिले के इंटर स्कूल बुधौली में +2 संगीत शिक्षिका है. आरोही को मिले इस सम्मान से उन्हें जानने वालों ने उन्हें बधाई दी है.
(Report: R.K.Singh)

No comments: