इस जनसेवा शिविर में 50 से अधिक दिव्यांग लाभार्थियों को कृत्रिम हाथ, पैर, कैलिपर, बैसाखी आदि सहायक उपकरण निःशुल्क वितरित किए गए। मौके पर डीडीसी अनिल बसाक ने मारवाड़ी युवा मंच के इस पहल की सराहना करते हुए सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत दिव्यांगजनों के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
एएसपी प्रवेंद्र भारती ने लाभार्थियों को उपकरण प्रदान किए और आत्मनिर्भरता की राह पर उनका उत्साहवर्धन किया। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुमित कुमार नेवेटिया ने कहा कि दिव्यांग एवं वृद्धजनों को उपकरण एवं कृत्रिम अंग सहज उपलब्ध नहीं हो पाते और उन्हे पूरा विश्वास है कि इस शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित होगें। इसमें कई अन्य सामाजिक संस्थाओं का भी महत्वपूर्ण योगदान है जिनके माध्यम से दिव्यांगजनों का सर्वे कराया गया। हमारा प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक साधनहीन लोगों को सहायता मुहैया कराएं। वही कृत्रिम अंग पाकर लाभर्थियों के चेहरे पर मुस्कान छा गयी।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल उनके शारीरिक सहायता का माध्यम बना, बल्कि दिव्यांगजनों के आत्मबल को सशक्त करने वाला प्रेरणास्रोत भी सिद्ध हुआ। मौके पर मारवाड़ी युवा मंच, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, लायंस क्लब, फेमिना, जीवन सदन चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 30, 2025
Rating:
.jpeg)

No comments: