दलित लड़की और उनके परिवार के साथ पुलिस की हैवानियत के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन

पटना में एक दलित बेटी रिया पासवान और उनके परिवार के साथ पुलिस द्वारा किए गए कथित हैवानियत के खिलाफ मधेपुरा NSUI कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में शहर विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मुख्यद्वार से भूपेंद्र नारायण मंडल चौक तक चला । जिसमें NSUI कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। 

विरोध मार्च का नेतृत्व करते हुए एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बिहार में गुंडाराज है । बिहार की जनता अपराधियों से अधिक सरकार की पुलिस से आतंकित है। सरकार और पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है । उन्होंने कहा कि पटना की दलित बेटी ने नशा के अवैध व्यापार में पुलिस के गठजोड़ और बढ़ रही अपराधिक घटनाओं का विरोध की थी । उन्होंने अपने गली में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। केवल इसी कारण पुलिस रात के अंधेरे में उनके घर में घुस कर उनके परिवार के साथ मारपीट किया । घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है । 24 घंटे से अधिक हो चुका है लेकिन सरकार अभी तक संवेदनहीन बनी हुई है । अभी दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं होना सरकार की मंशा को दर्शा रही है । 

प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि आज बिहार में अपराध चरम पर है । प्रत्येक दिन हत्या, लूट, बलात्कार , डकैती के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के बजाय सरकार की पुलिस मासूम जनता पर अत्याचार कर रही है । सरकार की चुप्पी ने साबित कर दिया है कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है । 

जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल और जिला महासचिव नवीन कुमार ने कहा कि पुलिस की गुंडागर्दी किसी भी सूरत में असहनीय है । पटना की इस वीभत्स घटना ने आम जनता के मन रोष पैदा कर दिया है । जो सरकार आम जनता को सुरक्षित नहीं रख सकती ऐसी सरकार को बिहार की जनता सत्ता में नहीं रहने देगी । 

विरोध मार्च में मुख्यरूप से NSUI प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, प्रवीण कुमार, चन्दन राय, शमशाद आलम, अमर कुमार, नीतीश कुमार, गौरव कुमार, गौतम कुमार, साजन कुमार , अमरजीत कुमार, प्रिंस कुमार, मनीष कुमार, सुमन कुमार, जियाउद्दीन, जाहिद, उमेश कुमार, मिट्ठू कुमार, शाहनवाज आलम समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे ।

दलित लड़की और उनके परिवार के साथ पुलिस की हैवानियत के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन दलित लड़की और उनके परिवार के साथ पुलिस की हैवानियत के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 31, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.