विरोध मार्च का नेतृत्व करते हुए एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बिहार में गुंडाराज है । बिहार की जनता अपराधियों से अधिक सरकार की पुलिस से आतंकित है। सरकार और पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है । उन्होंने कहा कि पटना की दलित बेटी ने नशा के अवैध व्यापार में पुलिस के गठजोड़ और बढ़ रही अपराधिक घटनाओं का विरोध की थी । उन्होंने अपने गली में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। केवल इसी कारण पुलिस रात के अंधेरे में उनके घर में घुस कर उनके परिवार के साथ मारपीट किया । घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है । 24 घंटे से अधिक हो चुका है लेकिन सरकार अभी तक संवेदनहीन बनी हुई है । अभी दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं होना सरकार की मंशा को दर्शा रही है ।
प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि आज बिहार में अपराध चरम पर है । प्रत्येक दिन हत्या, लूट, बलात्कार , डकैती के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के बजाय सरकार की पुलिस मासूम जनता पर अत्याचार कर रही है । सरकार की चुप्पी ने साबित कर दिया है कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है ।
जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल और जिला महासचिव नवीन कुमार ने कहा कि पुलिस की गुंडागर्दी किसी भी सूरत में असहनीय है । पटना की इस वीभत्स घटना ने आम जनता के मन रोष पैदा कर दिया है । जो सरकार आम जनता को सुरक्षित नहीं रख सकती ऐसी सरकार को बिहार की जनता सत्ता में नहीं रहने देगी ।
विरोध मार्च में मुख्यरूप से NSUI प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, प्रवीण कुमार, चन्दन राय, शमशाद आलम, अमर कुमार, नीतीश कुमार, गौरव कुमार, गौतम कुमार, साजन कुमार , अमरजीत कुमार, प्रिंस कुमार, मनीष कुमार, सुमन कुमार, जियाउद्दीन, जाहिद, उमेश कुमार, मिट्ठू कुमार, शाहनवाज आलम समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे ।

No comments: