पीड़ित लक्ष्मण पोद्दार ने बताया कि रविवार की सुबह में किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले ली। आरोप लगाया कि अशोक पोद्दार, मुकेश पोद्दार, जोगिंदर पोद्दार, महेंद्र पोद्दार, संतोष पोद्दार, शीतल पोद्दार सहित कई लोगों ने मेरे घर में घुसकर मेरे सभी के साथ मारपीट करने लगा. साथ ही दुकान में रखे सामान लूटपाट कर लिया। घर में घुसकर महिला सहित दस लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया।
घटना की सूचना घैलाढ़ ओपी पुलिस व आपातकालीन सेवा 112 पर दी गई, लेकिन समय पर पुलिस के नहीं पहुंचने से लोगों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित लोगों ने बैजनाथपुर-लिटियाही मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा । जहां प्राथमिक उपचार का बेहतर इलाज के लिए सभी घायल को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। वहीं ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है अभी आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

No comments: